गायिका-अभिनेत्री सबा आज़ाद ने अपना नाम सबा ग्रेवाल से बदलने का कारण बताते हुए कहा, "मेरे पिता सिख मूल के हैं और...मां मुस्लिम हैं लेकिन दोनों ही...धार्मिक नहीं हैं।" उन्होंने 'आज़ाद' को अपनी नानी का पेन नाम बताते हुए कहा, "मुझे इसका अर्थ पसंद आया...आज़ादी इंसान की सबसे बड़ी चाह होती है। इसलिए मैंने इसे अपना स्टेज नेम बना लिया।"