Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ऐक्टर नकुल मेहता दोबारा बनने वाले हैं पिता, आयुष्मान खुराना-ऋचा चड्ढा समेत कई ने दी बधाई
short by अपर्णा / on Sunday, 1 June, 2025
ऐक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं। ऐक्टर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है और तस्वीरों में जानकी बेबी बंप के साथ दिखाई दे रहे हैं। आयुष्मान खुराना व ऋचा चड्ढा समेत कई सेलिब्रिटीज़ ने उन्हें बधाई दी है। गौरतलब है कि नकुल-जानकी को पहले से एक बेटा है।