Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ऐक्टर मुकुल देव ने कौन-कौनसी प्रमुख फिल्मों में किया था अभिनय?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Saturday, 24 May, 2025
दिवंगत अभिनेता मुकुल देव ने 'सन ऑफ सरदार', 'जय हो' और 'आर राजकुमार' जैसी कई प्रमुख फिल्मों में काम किया था। वह फिल्म 'यमला पगला दीवाना', 'मेरठिया गैंगस्टर्स' व 'क्रिएचर' में भी नज़र आए थे और उन्होंने 'शरीक' व 'साक' समेत कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। वह 'कहानी घर-घर की' समेत कई टीवी सीरियल्स में भी रहे थे।