दिवंगत अभिनेता मुकुल देव ने 'सन ऑफ सरदार', 'जय हो' और 'आर राजकुमार' जैसी कई प्रमुख फिल्मों में काम किया था। वह फिल्म 'यमला पगला दीवाना', 'मेरठिया गैंगस्टर्स' व 'क्रिएचर' में भी नज़र आए थे और उन्होंने 'शरीक' व 'साक' समेत कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। वह 'कहानी घर-घर की' समेत कई टीवी सीरियल्स में भी रहे थे।