दिग्गज तेलुगू ऐक्टर मोहन बाबू ने बेटे से विवाद को लेकर सवाल पूछने पर एक मीडियाकर्मी का माइक छीनकर उस पर हमला कर दिया जिसका वीडियो सामने आया है। इस घटना के बाद मीडियाकर्मियों ने मोहन बाबू से माफी की मांग की है। वहीं, हैदराबाद (तेलंगाना) में मांचू आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।