अभिनेता राम कपूर ने अपने 'गैंगरेप' वाले बयान पर माफी मांगते हुए अपना दोष स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, "मेरा इरादा किसी को आहत करने का नहीं था।" उन्होंने वर्क प्रेशर के लिए कहा था कि ऐसा महसूस हो रहा है जैसे 'गैंगरेप' हो रहा हो। ऐक्टर को इसके बाद वेब सीरीज़ 'मिस्त्री' के प्रमोशंस से हटा दिया गया।