ऐक्टर विजय देवरकोंडा ने ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदणा से सगाई की अफवाहों पर कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने 'इंडस्ट्री के लोग आपको रश्मिका के साथ जोड़ रहे हैं' पर कहा, "आप उन्हीं से पूछो।" उन्होंने 'क्या रश्मिका आपके पार्टनर के तौर पर फिट बैठती हैं?' पर कहा, "कोई भी अच्छी महिला...जिसका दिल अच्छा हो, फिट बैठती है।"