ऐक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद ऐक्टर विशाल आदित्य सिंह ने उनके साथ वॉट्सऐप पर हुई अपनी आखिरी बातचीत इंस्टाग्राम पर शेयर की है। बुधवार (25 जून) को हुई चैट में जरीवाला ने बुधवार की बजाय शुक्रवार को रात में डिनर पर जाने की योजना बनाई थी। गौरतलब है, शुक्रवार रात को ही जरीवाला का निधन हो गया था।