फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने बताया है कि उनके बेटे व ऐक्टर ऋतिक रोशन के फेमस 'कृष' मास्क को डिज़ाइन करने में 6 महीने लगे थे। बकौल रोशन, मास्क मोम से बना था और मोम का होने के कारण मास्क कुछ घंटों बाद पिघल जाता था इसलिए उन्हें शूटिंग के दौरान 24-घंटे एक एसी बस साथ में रखनी पड़ती थी।