रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के तेलुगू वर्ज़न में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के रोल के लिए ऐक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने डबिंग की थी। 'कल्कि 2898 एडी' दीपिका की पहली तेलुगू फिल्म है। नाग अश्विन की यह फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज़ हुई है और इसने दुनियाभर में ₹555 करोड़ कमा लिए हैं।