बेंगलुरु के वाइटफील्ड इलाके में ऐक्सीडेंट का नाटक करने के लिए एक शख्स खुद चलती कार के सामने आ गया और यह घटना डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई। शख्स के जानबूझकर कार के सामने आकर गिरने के बाद बाइक सवार दो लोग चश्मदीद होने का नाटक करने लगे। ड्राइवर ने उन्हें बताया कि घटना डैशकैम में रिकॉर्ड हुई है।