इंस्टाग्राम के सीईओ केविन सिस्टरोम ने बताया है कि ऐप पर बिताया गया समय दिखाने के लिए टूल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "ऑनलाइन बिताया गया समय लोगों को कैसे प्रभावित करता है, यह समझना ज़रूरी है और इस मामले में ईमानदार रहने की ज़िम्मेदारी सभी कंपनियों की है।" यह फीचर एंड्रॉयड ऐप कोड में देखा जा चुका है।