भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन व ऐस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने 2001 में बहन की शादी के दिन एनडीए की परीक्षा दी थी। बकौल रिपोर्ट्स, शुक्ला ने एनडीए की परीक्षा देने के लिए अपने एक दोस्त से पैसे उधार लिए थे। वहीं, परीक्षा पास करने के बाद शुक्ला ने अपने परिवार को बताया था कि उन्होंने एनडीए की परीक्षा दी थी।