Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ऐसे बाबा को सपोर्ट ना करें: अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर दिशा पाटनी की बहन
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Tuesday, 29 July, 2025
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन व पूर्व आर्मी अफसर खुशबू पाटनी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आग्रह किया है कि ऐसे बाबा को सपोर्ट ना करें। पाटनी ने पूछा, "लड़कियां लिव-इन में क्या अकेली रहती हैं?" बकौल पाटनी अगर लड़कियां गलत हैं तो लड़कें भी उतने ही गलत होेते हैं।