मिनेसोटा (अमेरिका) में 2 सांसदों पर गोलीबारी के मामले में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "ऐसी भयावह घटना अमेरिका में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" ट्रंप ने कहा, "मुझे घटना के बारे में जानकारी दी गई। मुझे यह सांसदों के खिलाफ टार्गेटेड हमला प्रतीत हो रहा है। गोलीबारी में एक सांसद की मौत हो गई है।