यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसा रंग खोजा है जिसे पहले किसी ने नहीं देखा। उन्होंने इसे 'ओलो' नाम दिया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह रंग तब दिखता है जब लेज़र से रेटिना की अलग-अलग कोशिकाओं को उत्तेजित किया जाता है। जिन 5 लोगों को यह रंग दिखाया गया उन्होंने इसे 'ब्लू-ग्रीन' जैसा बताया।