लक्ज़मबर्ग (यूरोप) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप 'लक्स-एआई' ने इंसान जैसा दिखने वाला 'क्यूटी' रोबोट बनाया है जो 'ऑटिज़्म' बीमारी से पीड़ित बच्चों की घबराहट कम करने में मदद करता है। स्टार्टअप के मुताबिक, यह रोबोट चेहरे और शरीर के हाव-भाव समझ सकता है। 3डी कैमरा और फुल प्रोसेसर से लैस यह रोबोट कई घंटों तक काम कर सकता है।