गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, साल 2025 के पहले पांच महीनों (जनवरी से मई तक) में भारतीयों को ऑनलाइन घोटालों में लगभग ₹7,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। इन स्कैम को कथित तौर पर चीनी ऑपरेटर कंट्रोल करते हैं। मंत्रालय के मुताबिक, साइबर क्राइम में आधे से अधिक नेटवर्क म्यांमार, कंबोडिया, वियतनाम, लाओस और थाईलैंड से संचालित होते हैं।