ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी पर अमृतसर (पंजाब) के स्वर्ण मंदिर में शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (मान) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान के समर्थकों ने 'खालिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पंजाब में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। कुछ लोगों के हाथों में जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीरें भी देखी गईं।