जम्मू-कश्मीर की एक अदालत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए शिक्षक को आतंकी बताने वाले न्यूज़ चैनलों को फटकार लगाई है। वहीं, अदालत ने इन चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। इस मामले में शिक्षक के परिवार ने चैनलों को नोटिस भेज कर ₹5-5 करोड़ का हर्जाना देने की मांग की थी।