पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच गुरुवार (8 मई) धर्मशाला में होने वाले आईपीएल 2025 के मैच को ऑपरेशन सिंदूर के बाद रिशेड्यूल या रद्द किए जाने की संभावना है। आयोजक और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन सरकार के निर्देश का इंतज़ार कर रहे हैं। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र धर्मशाला एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।