Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ऑस्ट्रेलिया की महिला ने 24 घंटे में लगाए 7000 से ज़्यादा पुल-अप्स, बनाया विश्व रिकॉर्ड
short by प्रियंका वर्मा / on Saturday, 31 May, 2025
ऑस्ट्रेलिया की 34-वर्षीय महिला ओलिविया विंसन ने 24 घंटे में 7,079 पुल-अप्स करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। ओलिविया ने 29-30 मार्च को यह रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने कहा, "मेरे पति ने 24 घंटे पुल-अप्स करने का सुझाव दिया था लेकिन मुझे यह बात मज़ाक लगी, फिर मैंने सोचा कि मैं ऐसा कर सकती हूं।"