Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ऑस्ट्रेलिया में खुलेगा देश का पहला हिंदू स्कूल, मिला ₹73 करोड़ का अनुदान
short by खुशी / on Friday, 6 June, 2025
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश के पहले हिंदू स्कूल के निर्माण के लिए भारतीय समुदाय को $8.5 मिलियन (करीब ₹73 करोड़) का अनुदान देने की घोषणा की है। बकौल रिपोर्ट्स, ओकविल में बनने वाला 'सनातन स्कूल' 2027 तक अपना पहला बैच शुरू करेगा व इसमें किंडरगार्टन से 12वीं तक ती कक्षाएं होंगी। यहां 1,000+ छात्रों को शिक्षित करने की योजना है।
read more at Hindustan Times