ओडिशा क्रिकेट असोसिएशन ने ओडिशा प्रो टी20 लीग शुरू करने की घोषणा की है। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका पहला सीज़न सितंबर 2025 में खेला जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश टी20 लीग, मुंबई टी20 लीग और महाराष्ट्र प्रीमियर लीग समेत भारत के कई राज्यों में क्रिकेट लीग्स खेली जा रही हैं।