ओमान की खाड़ी में एक तेल टैंकर में आग लग गई जिसके बाद भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तबर ने रेस्क्यू मिशन शुरू किया है। यह जहाज़ पुलाउ का है जिसके इंजन रूम में भीषण आग लग गई थी और जहाज़ पर पूरी तरह से बिजली गुल हो गई। जहाज़ में 14 भारतीय मूल के क्रू मेंबर सवार थे।