1900 में पेरिस में हुए ओलंपिक खेलों में महिलाओं ने पहली बार भाग लिया था। कुल 997 एथलीटों में से 22 महिलाओं ने 5 खेलों (टेनिस, सेलिंग, क्रोके, घुड़सवारी और गोल्फ) में हिस्सा लिया था। लंदन ओलंपिक 2012 पहला ओलंपिक था जिसमें महिलाओं ने ओलंपिक के सभी खेलों में भाग लिया। रियो ओलंपिक 2016 में 45% प्रतिभागी, महिलाएं थीं।