Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ओलंपिक पदक जीतने वाली हॉकी टीम में शामिल यूपी के खिलाड़ियों को राज्य सरकार देगी ₹1-1 करोड़
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 18 August, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पेरिस ओलंपिक्स में पदक जीतने वाली हॉकी टीम में शामिल राज्य के खिलाड़ी राजकुमार पाल व ललित उपाध्याय को सम्मानित किया। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को ₹1-1 करोड़ देने का भी एलान किया। मुख्यमंत्री ने ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रदेश के प्रत्येक खिलाड़ी को ₹10-10 लाख देने की भी घोषणा की।
read more at R.भारत