Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ओला में अपनी $100 मिलियन की हिस्सेदारी बेचेंगे सचिन बंसल: रिपोर्ट
short by श्वेता भारती / on Tuesday, 7 January, 2025
'द इकोनॉमिक टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, उद्योगपति सचिन बंसल स्टार्टअप ओला में $100 मिलियन की हिस्सेदारी बेच सकते हैं। सचिन करीब $4 बिलियन के वैल्यूएशन पर यह हिस्सेदारी बेच सकते हैं और उन्होंने इसके लिए निजी निवेशकों व फैमिली ऑफिस से बात की है। सचिन ने 2019 में करीब $3 बिलियन के वैल्यूएशन पर 2019 में हिस्सेदारी खरीदी थी।
read more at NewsBytes