ओवल टेस्ट में 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोबाइल में अपना 'बिलीव' वॉलपेपर दिखाया है। इसमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आसमान की ओर इशारा करते दिख रहे हैं और उसके ऊपर 'बिलीव' लिखा है। सिराज ने बताया कि उन्होंने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इसे वॉलपेपर बनाया था।