ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 53 (77) रन बनाकर ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए किसी टेस्ट सीरीज़ में 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वह इंग्लैंड की धरती पर किसी टेस्ट सीरीज़ में छठे या उससे निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।