रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास के लक्ष्य से चूका पाकिस्तान विदेशी खर्च और मज़बूत विदेशी मुद्रा भंडार के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंकों से $4.9 बिलियन का कर्ज़ लेने की तैयारी में है। बकौल रिपोर्ट्स, पाकिस्तान का विकास अनुमान 3.6% था लेकिन उसकी विकास दर 2.68% रही। हाल ही में आईएमएफ से पाकिस्तान को $2.4 बिलियन के 2 बेलआउट पैकेज मिले थे।