आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में अतिरिक्त कटौती को लेकर कहा है कि अगस्त में होने वाली मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग में आरबीआई पॉलिसी इंट्रेस्ट रेट्स पर विश्लेषण करेगा। उन्होंने कहा, "अगर जीडीपी के डेटा में सुस्ती दिखी तो दरें घटाई जा सकती हैं।" अगर रेपो रेट घटा तो लोन की EMI और कम हो सकती है।