डाइटिशियन और वेट लॉस कोच अनुशी जैन के मुताबिक, पेट की चर्बी के कई प्रकार होते हैं जिनमें स्ट्रेस वाला पेट, पीसीओएस वाला पेट, थायरॉइड वाला पेट, मोनोपॉज़ टमी, ब्लोटिंग वाला पेट और शराब से निकला पेट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाई कॉर्टिसोल लेवल के कारण स्ट्रेस वाला पेट जबकि हाई इंसुलिन लेवल से पीसीओएस वाला पेट निकलता है।