भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार व बुधवार को अरुणाचल प्रदेश, असम व मेघालय में बहुत अत्यधिक बारिश और बुधवार को नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम व त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हरियाणा, यूपी, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मंगलवार व बुधवार को जबकि पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली में बुधवार को हीटवेव की आशंका जताई गई है।