कटिहार के रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा ने सोमवार को मासिक अपराध नियंत्रण बैठक में रेल पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को रेल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेल एसपी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को नशाखुरानी, शराबबंदी व चोरी आदि घटनाओं को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा।