कर्नाटक में हम्पी उत्सव के समापन समारोह में परफॉर्म कर रहे गायक कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंके जाने के बाद दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि खेर द्वारा कन्नड़ गीत न गाने को लेकर दोनों नाराज़ थे। सामने आए एक वीडियो में एक शख्स मंच पर आकर बोतल उठाता दिख रहा है।