कनाडा की संसद में 26 मई को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय 'थ्रोन स्पीच' देकर नई सरकार के एजेंडे को पेश करेंगे। वह 1977 के बाद कनाडाई संसद में मौजूद होने वाले पहले ब्रिटिश राजा होंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इसे ऐतिहासिक सम्मान बताया है। आमतौर पर 'थ्रोन स्पीच' कनाडा के गवर्नर जनरल द्वारा दिया जाता है।