कनाडा के वैंकूवर स्थित खालसा दीवान सोसाइटी गुरुद्वारे ने खालिस्तान समर्थकों की एंट्री पर रोक लगा दी है। गुरुद्वारा प्रबंधन की इस कार्रवाई के बाद खालिस्तानी सिखों ने गुरुद्वारे की दीवार पर ‘खालिस्तान ज़िंदाबाद’ जैसे नारे लिख दिए हैं। गुरुद्वारा प्रबंधन ने खालिस्तानियों की इस हरकत को निंदनीय बताते हुए कहा कि कट्टरपंथी ताकतें सिखों को बांटना चाहती हैं।