कनाडा के कैलगरी यूनिवर्सिटी में एक भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की अचानक मौत हो गई है। तान्या की मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। वैंकूवर में भारत के कॉन्सुलेट ने गुरुवार को बताया कि वह तान्या के अचानक हुए निधन से दुखी हैं। बकौल कॉन्सुलेट, हम अधिकारियों के संपर्क में हैं व शोक संतप्त परिवार को सभी आवश्यक सहायता देंगे।