भारत ने कई बार कनाडा पर खालिस्तान समर्थकों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। अमेरिकी विदेश विभाग की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की आबादी 4.05 करोड़ है और 2021 की जनगणना के तहत वहां 63.2% लोग ईसाई, 3.7% लोग मुस्लिम, 1.7% लोग हिंदू, 1.2% लोग सिख, 1.4% लोग बौद्ध और 26.3% लोग 'धर्मनिरपेक्ष' हैं।