कनाडा में एक भारतीय युवती ने वीडियो शेयर किया है जिसमें एक जॉब फेयर में इंटर्नशिप लेवल के 5-6 पदों के लिए लंबी कतार दिख रही है। महिला ने कहा, "यह कनाडा की हकीकत है। अगर आप इसके लिए तैयार हैं तभी कनाडा आएं, वरना भारत ही बढ़िया है।" एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "भारत में इससे लंबी लाइन है।"