अमेरिका में साल 1839 में रॉबर्ट कॉर्नेलियस नामक शख्स द्वारा खींची गई अपनी एक तस्वीर को दुनिया की पहली सेल्फी माना जाता है। उन्होंने यह तस्वीर लेने के लिए अपने पिता की दुकान के पीछे कैमरा लगाया था और लेंस कैप हटाकर दौड़ते हुए फ्रेम में पहुंचे थे। बकौल रिपोर्ट्स, इसके लिए वह 4-5 मिनट तक स्थिर खड़े रहे थे।