कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) के शेयर बुधवार को 3% से ज़्यादा गिरकर ₹2,290 पर आ गए। कंपनी ने मंगलवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए जिसमें कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11.8% घटकर ₹321 करोड़ रहा और नेट बिक्री 4.4% घटकर ₹1,421 करोड़ रह गई। वहीं, ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स और सिटी ने स्टॉक को 'बेचने' की सलाह बरकरार रखी है।