कम इनकम होने पर भी कुछ लोगों के लिए आईटीआर फाइल करना अनिवार्य हो सकता है। इसमें वे लोग शामिल हैं जिनके करंट अकाउंट में ₹1 करोड़ जमा हैं, जिन्होंने ₹25 हज़ार से अधिक का टीडीएस/टीसीएस भरा, ₹1 लाख से अधिक बिजली का बिल दिया, विदेशी असेट से इनकम या विदेश यात्रा पर ₹2 लाख से ज़्यादा खर्च किए हैं।