एक नई स्टडी के मुताबिक, जो महिलाएं सेक्सुअली बहुत कम ऐक्टिव रहती हैं उनमें हफ्ते में कम-से-कम एक बार सेक्स करने वाली महिलाओं के मुकाबले मौत का खतरा 70% अधिक होता है। बकौल स्टडी, नियमित सेक्स से कार्डियोवस्क्युलर हेल्थ अच्छी रहती है और सेक्स के दौरान रिलीज़ होने वाले प्रोलैक्टिन, इंडोर्फिन और ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं।