केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 'मूनलाइटिंग' पर कहा है कि ये गुज़रे ज़माने की बात हो गई जब कर्मचारी बड़ी टेक कंपनियों के साथ करार कर नौकरी में जीवन बिता देते थे। उन्होंने कहा, "कर्मचारियों पर बंदिशें लगाने वाले मॉडल फीके पड़ जाएंगे।" विप्रो द्वारा मूनलाइटिंग को लेकर 300 कर्मचारियों को निकालने के बाद उनका यह बयान आया है।
short by
shashank mishra /
08:21 pm on
23 Sep