भारतीय बल्लेबाज़ करुण नायर अगले घरेलू सीज़न में फिर से अपनी पुरानी टीम कर्नाटक के लिए खेलते नज़र आएंगे। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यक्तिगत कारणों की वजह से नायर को फिर से कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है, इसके लिए उन्हें एनओसी भी मिल चुकी है। करुण 2023 में विदर्भ की टीम में शामिल हो गए थे।