कर्नाटक के हासन ज़िले में हार्ट अटैक से पिछले 40-दिनों में 21 मौतें हुई हैं और इनमें से लगभग दो-तिहाई मृतक 45-साल से कम उम्र के थे। हासन स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 2-वर्षों में ज़िले में हार्ट अटैक के 507 मामले सामने आए जिनमें से 190 की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों की टीम इसकी जांच कर रही है।