कर्नाटक में ऐप-आधारित बाइक टैक्सी सेवाओं पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ रविवार को 'बाइक टैक्सी वेलफेयर असोसिएशन' के सदस्यों ने भूख हड़ताल की। असोसिएशन ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखकर समावेशी नीति और रोज़गार बहाली की मांग की है। पत्र में बताया गया कि कई चालकों को काम के अभाव में भीख मांगने की नौबत आ गई है।