माले महादेश्वरा वन्यजीव अभयारण्य (कर्नाटक) में बाघिन और उसके 4 शावकों को कथित रूप से ज़हर देकर मारने के मामले में दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। बकौल पुलिस, एक शख्स ने अपनी गाय के जंगली जानवरों द्वारा मारे जाने के बाद उसपर ज़हर छिड़क दिया था। बकौल रिपोर्ट्स, गाय को खाने आई बाघिन और शावकों ने ज़हर खा लिया होगा।