कर्नाटक के धर्मस्थल में रेप पीड़िताओं की लाश ठिकाने लगाने के मामले में एक नया गवाह सामने आया है जिसने 15 साल पहले एक किशोरी के शव को दफनाए जाने की घटना देखी थी। उसने कहा, "मैंने उसके शव को देखा था और उसे बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के दफनाया गया था।" गवाह ने कहा, "शव थोड़ा सड़ा हुआ था।"